Publish Date:Mon, 23/March2020
-
शहर में ऑटो, रिक्शा और अन्य सार्वजनिक वाहन चलते दिखे
-
लॉकडाउन को बेअसर होता देख पुलिस बाद में सड़क पर उतरी
R24News : गया/ कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन सोमवार को गया में पूरी तरह असरदार नहीं दिखा। शहर में ऑटो, रिक्शा और अन्य सार्वजनिक वाहन चलते दिखे। लोग भी घरों से बाहर आए। सुबह लॉकडाउन को बेअसर होता देख पुलिस बाद में सड़क पर उतरी। पुलिसकर्मियों को शहर के चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है।

पुलिस के जवान ऑटो व अन्य सार्वजनिक वाहनों को रोक रहे हैं। अपने दो पहिया व कार से निकले लोगों को पुलिसकर्मी घर में रहने के लिए समझा रहे हैं। पुलिस ने कई जगह बैरिकेटिंग भी की है। इसी बीच कोरोना का एक संदिग्ध मरीज एएनएमसीएच (अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज) में भर्ती हुआ है। वह जापान का रहनेवाला है। डॉक्टर ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। शहर के निजी क्लीनिक में ओपीडी सेवा बंद हो गई है। इससे आम मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।


