Publish Date:Tue, 28/April 2020
R24News : धनबाद। लॉकडाउन के दाैरान भी कुछ पुलिसकर्मी बेजा आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पुलिस के अच्छे कार्यों पर पानी फिर जा रहा है। अब झरिया थाना की पुलिस को ही लीजिए। वह लॉकडाउन में भी अवैध वसूली में लगी रहती है। इससे पुलिस की बदनामी हो रही है। वसूली का वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है।
लॉकडाउन के दौरान मवेशी चारा गाड़ियों से वसूली के आरोप में झरिया थाना के एक एसआइ और दो सिपाहियों को एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार की रात निलंबित कर दिया। कार्रवाई की जद में आनेवालों में एसआइ अनिल विद्यार्थी और सिपाही सोनालाल सोरेन व एतवा किस्पोट्टा शामिल हैं। इस मामले में थानेदार पीके सिंह को शोकॉज किया गया है।
एसएसपी ने यह कार्रवाई मवेशी चारा गाड़ी से वसूली करते एक वीडियो फुटेज के आधार पर की है। वीडियो में पुलिसकर्मी मवेशी चारा गाड़ी से उगाही करते दिख रहे हैं। सरायढेला निवासी व्यापारी विजय ने भी इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की थी जिसके बाद जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। झरिया थाना के निजी चालक को भी हटा दिया गया है।भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
-किशोर कौशल, एसएसपी, धनबाद


