Publish Date:Sat, 2/May 2020
R24News : कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वक्त देश में सभी लोगों को घर पर रहने बोला गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी घर पर रहते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन में टीम इंडिया के उप कप्तान कैसे अपना वक्त बिताते हैं यह उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को बताया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर रोहित शर्मा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली से बात करते हुए कहा, “मैं सोचता रहता हूं कि काश मेरे पास भी घर पर खेलने के लिेए थोड़ी ज्यादा जगह होती लेकिन दुर्भाग्य से मैं मुंबई में हूं। जो जगह है वो एकांत में है और आपको अपने ही अपार्टमेंट में रहना होता है। हम आप लोगों की तरह इतने भाग्यशाली नहीं हैं कि जिनके पास अपना आंगन या घर के पीछे खेलने के लिए जगह हो।”
How is @ImRo45 coping with life in #Lockdown?#StayHome and hear it from The Hitman himself, along with @IrfanPathan and @BrettLee_58, on #CricketConnected:
⌛️: Tonight, 7 PM & 9 PM
📺: Star Sports and Disney+Hotstar pic.twitter.com/d9yH3Zkb2E— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2020