Publish Date:Sat, 21/March2020
R24News : दो महिलाएं, जो हाल ही में विदेश से कोलकाता लौटी थीं, उन्हें शुक्रवार को पुलिस को जबरन क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाना पड़ा, क्योंकि उन्होंने घर में क्वारंटाइन रहने के निर्देश की अवहेलना की और अपने अपार्टमेंट के पास टहलते हुए पायी गईं।
पुलिस की ओर से बताया गया कि बालीगंज क्षेत्र के एक आवासीय परिसर की महिलाओं को राजारहाट न्यूटाउन में चित्तरंजन कैंसर अस्पताल के नए कैंपस में स्थिति क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि वे घर के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही थीं और आने के बाद क्षेत्र में घूमती हुई पाई गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा विदेश से वापस आई दो महिलाओं को पश्चिम बंगाल महामारी रोग कोविड 19 विनियमन, 2020 के अनुसार अस्पताल में स्थानातरित कर दिया है। हम चाहते हैं कि विदेश से आने वाले सभी लोग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का प्रोटोकॉल का पालन करें अन्यथा अब सख्त कार्रवाई होगी।
बताते चलें कि इसी तरह से अब तक कोलकाता में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो कोरोना पीड़ित होने के बावजूद अपने परिवार के साथ महानगर में घूमते रहे और खुद को क्वारंटाइन नहीं किया।
हावड़ा स्टेशन में आरपीएफ ने कोरोना संक्रमित एक युवक को पकड़ा :
हावड़ा स्टेशन में आरपीएफ ने कोरोना संक्रमित एक युवक को पकड़ा। वह दुबई से दमदम एयरपोर्ट उतरकर आज दोपहर करीब 2:30 बजे अपने घर कटवा जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था गेट नंबर 1011 में थर्मल स्कैनिंग मैं पकड़ा गया। उसके पास कोरोना संक्रमित होने के मेडिकल सर्टिफिकेट भी हैं।


