Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : आखिरकार कोलकाता व आसपास के इलाकों मे बाइक टैक्सी सड़कों पर दौड़ाने का कानूनी अड़चन मंगलवार को दूर हो गया। बजट सत्र के दूसरे भाग के अंतिम दिन बंगाल विधानसभा में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट पारित हो गया। परिवहन मंत्री शुभेंदु अधकारी ने कहा कि कोलकाता की सड़कों पर 10 हजार बाइक टैक्सी दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह बाइक टैक्सी सामान्य बाइक से अलग होगी। क्योंकि, इसका नंबर प्लेट सामान्य बाइक से अलग होगा। आसानी से उन्हें पहचाना जा सकेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके लिए टैक्स नियमों में भी बदलाव किया गया है। परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई की कि इससे रोजगार बढ़ेगा। साथ ही इस बाइक टैक्सी सेवा का सिलीगुड़ी समेत बंगाल के अन्य शहरों में भी विस्तार किया जाएगा।
कोरोना वायरस की वजह से बुधवार से विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है। इसीलिए मंगलवार को सत्र के अंतिम दिन सभी जरूरी विधायी कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया था। इन परिस्थितियों के बीच संशोधित पश्चिम बंगाल मोटर व्हीकल विधेयक 2020 मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया था। परिवहन विभाग के इस बिल के पास होने पर परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा, कई युवाओं ने आवेदन किया है। रोजगार को ध्यान में रखकर कानून में बदलाव करने का विचार किया गया। पता चला है कि राज्य सरकार ने टैक्सी बाइक की कीमत 65 हजार रुपये निर्धारित करते हुए टैक्स संरचना में बदलाव किया गया है। इसे अन्य बाइक से आसानी से अलग करने के लिए, बाइक टैक्सी का नंबर प्लेट पीले रंग का होगा।
बाइक टैक्सी के मामले में हेलमेट और रेनकोट रखना अनिवार्य होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि आम बाइक की तरह ही बाइक टैक्सी का भी पंजीकरण पर खर्च लगेगा। ताकि बाइकर्स को कोई परेशानी न हो। शुभेंदु ने कहा कि वर्तमान समय में कोलकाता-राजरहाट क्षेत्र में कुल 68 बाइक टैक्सी चल रही है। उन्होंने कहा कि 10,000 और बाइक टैक्सी उतरने से जहां रोजगार सृजित होगा वहीं आम लोगों को भी काफी सुविधा होगी। परिवहनमंत्री ने कहा कि यह सेवा सिलिगुड़ी सहित अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी।


