नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। कैरेबियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। अब दोनों टीमें 22 अगस्त यानी आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली हैं। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की।
इसी कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के सिक्स पैक एब्स देखे जा सकते हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी टीम के तमाम सदस्यों के साथ एक फोटो शेयर किया था। उस तस्वीर में भी कई खिलाड़ी जॉली बीच में नहाते नज़र आए।