Publish Date:Mon, 09/March2020
R24News : कोलकाता स्थित प्रमुख माइक्रोफाइनेंस कंपनी विलेज फाइनेंशियल सर्विसेस (वीएफएस) की महिला ऋणकर्ताओं की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गयी है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया। इस रविवार – 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वीएफएस ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, त्रिपुरा सहित देश के 13 राज्यों में स्थित अपनी 244 शाखाओं में विशेष कार्यक्त्रम का आयोजन किया था जहां पाच हजार से अधिक महिला ऋणकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर, वीएफएस के कर्मचारियों ने वहां उपस्थित ऋणकर्ताओं को प्रशिक्षित किया कि वे कैसे व्यवसाय को लेकर उचित योजनाएं बना सकते तथा अपने व्यवसाय को कैसे लाभदायक बना सकते हैं।
वीएफएस के एमडी और सीईओ, कुलदीप माइती ने कहा, ‘यह हमारे लिए और एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। देश के 13 राज्यों में 5 लाख से अधिक महिला ऋणकर्ताओं की सेवा करते हैं और उनके सपनों को साकार करने में उनकी मदद करते हैं।


