नई दिल्ली । कांग्रेस ने गांधी परिवार के गंभीर सुरक्षा खतरों के बावजूद एसपीजी सुरक्षा कवर हटाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर गांधी परिवार के प्रति नफरत और प्रतिशोध में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप भी लगाया है। एसपीजी के हालिया सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी को अलकायदा सरीखे इस्लामिक आतंकी संगठनों, खालिस्तानी आतंकी संगठनों और माओवादियों-उग्रवादियों से जान का गंभीर खतरा है।
मोदी सरकार ने की देश के सभी लोकतांत्रिक परंपराओं की हत्या
गांधी परिवार के तीनों सदस्यों से एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसको लेकर सरकार पर बेहद तगड़ा हमला बोला। उनका कहना था कि सरकार ने यह कदम उठा देश के सभी लोकतांत्रिक परंपराओं की हत्या कर दी है। वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह राजनीतिक बदले की भावना में अंधे हो गए हैं। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाकर मोदी सरकार ने वही गलती दोहरायी है जो वीपी सिंह सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा हटाकर की थी।