Team India announcement for one day and t20 series against West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो टीम में बने रहेंगे। वनडे टीम में नए चेहरे के तौर पर मुंबई के ऑल राउंडर शिवम दूबे को शामिल किया गया है।
शिवम दूबे टी 20 टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की वनडे टीम में वापसी हुई है और वो वनडे के साथ-साथ टी 20 टीम का भी हिस्सा हैं। भुवनेश्वर कुमार की वनडे टीम में वापसी हुई है। भुवी चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। भुवी को टी 20 टीम का भी हिस्सा बनाया गया है। टी 20 टीम से बाहर चल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हो गई है। कुलदीप वनडे टीम का भी हिस्सा हैं।