तोपचांची थाना क्षेत्र के चितरपुर गाँव की रहने वाली मंजू कुमारी(काल्पनिक नाम) ने पण्डारपाला धनबाद के रहने वाले अशोक महतो के ऊपर शादी का झांसा देकर करीब 5 महीनों तक योन शोषण का आरोप लगाया है –जब शादी करने की बात आई तो युवक मुकर गया और पीड़िता को 20-30-हजार रु लेकर उसे छोड़ देने की बात कही –मतलब साफ है एक युवती की इज्जत की कीमत भी लगाई गई जिससे आहत होकर पीड़ित ने प्रशाशन से न्याय की गुहार लगाई है