नई दिल्ली,बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 54 साल के हो गए हैं और दुनियाभर में उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया। बॉलीवुड समेत कई हस्तियों ने शाहरुख को बर्थडे विश किया। इस क्रम में सुपरस्टार सलमान खान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने शाहरुख खान को विश करते हुए वीडियो तैयार किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। इससे पहले सलमान खान ने शाहरुख खान को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं।
जी हां, सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने शाहरुख खान को बर्थ डे विश करने के लिए फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्णांडीस, डेजी शाह, आयुष शर्मा, सोहेल खान भी दिखाई दिए।
वीडियो में दिख रहा है कि सभी स्टार्स शाहरुख खान को बर्थडे विश कर रहे हैं और सलमान खान शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टाइल में खड़े हुए हैं। शाहरुख को बर्थडे विश करने के बाद सलमान खान कहते हैं कि शाहरुख मैंने तुम्हें फोन किया था। उठा तो लेता फोन…..। इसके बाद अन्य स्टार्स शाहरुख खान के फोन ना उठाने के बात पर गलत बात, गलत बात कहते हैं
सलमान खान ने इस वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार दिया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे खान साहब, हमारी इंडस्ट्री का किंग खान, शाहरुख खान।’ सलमान के इस पोस्ट पर भी लोग शाहरुख खान को बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान को विश करने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर स्पेशल लाइटिंग की गई थी।