Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : धनबाद । कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी दरमियानी मोहल्ला में मंगलवार की देर रात साड़ी गद्दी में आग लग गई। आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे करीब लाख रुपये की साड़ी जलकर राख हो गई।
कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी में पुरानी साड़ी नई बनाने का कारोबार होता है। दुकानदार रियाज अहमद, जियाउद्दीन और सिराज ने आग के पीछे साजिश करार दिया है। तीनों को शक है कि कारोबार को प्रभावित करने के लिए असामाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी। इस बाबत कुमारधुबी पुलिस से शिकायत की है। सूचना मिलते ही बुधवार सुबह कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार माैके पर पहुंचे। घटना के कारणों की जांच की। दुकानदार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे धोबियों ने आग लगने की सूचना दी। इसके बाद हम सभी अपने-अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग लगी हुई है। स्थानीय लोगों व पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाते करीब एक लाख रुपये की साड़ी जल चुकी थी। दुकान के पास से केरोसिन में भींगी रस्सी मिली है। यह साजिश का हिस्सा लगता है।


