नई दिल्ली, सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) कुछ दिन पहले सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने ट्वीट किया था कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें और उनकी टीम के खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए लिखा था कि छोटे शहरों के क्रिकेटरों की अनदेखी की जाती है।
जैक्सन की बेताबी समझी जा सकती है क्योंकि उन्होंने पिछले रणजी सीजन में कुल 854 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली थी। सौराष्ट्र के इस अनुभवी बल्लेबाज को दुलीप ट्रॉफी में भी मौका नहीं दिया गया था। शेल्डन के ट्वीट के बाद उन्हें खूब समर्थन मिला था। सिर्फ फैंस ही नहीं उनके कुछ साथी क्रिकेटरों ने भी उन्हें सपोर्ट किया था।