Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : झारखण्ड प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री आदरणीय श्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से देश में सभी जाति ,धर्म और संप्रदाय को एक सूत्र में जोड़ने की सराहनीय पहल है ,खासकर केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 A को हटाकर देश में एक विधान ,एक संविधान ,एक निशान और एक राष्ट्रीय ध्वज( तिरंगा) जो कायम हुआ सत्तर वर्षों के बाद देश के यशस्वी आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रदामोदरदास मोदी जी और देश के सम्मानित केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के अलौकिक प्रयास से संभव हुआ । जम्मू कश्मीर जैसे दो केंद्र शाशित प्रदेशों में आम लोगों तिरंगा से जोड़ने की रांची एक्सप्रेस अखबार की अच्छी पहल होगी ।


