Publish Date:Tue, 14/April 2020
R24News : धनबाद । अब तक धनबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है। लेकिन, जिले के कुमारधुबी में एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज और उसके परिजनों पीएमसीएच में लाकर भर्ती करा दिया है। मरीज का सैंपल लेकर जांच की जा रही है। मंगलवार शाम तक रिपोर्ट आएगी। मरीज में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण हैं। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
संदिग्ध कोरोना मरीज कुमारधुबी क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी उम्र 29 वर्ष है। वह 8 अप्रैल से होम क्वारंटाइन पर था। युवक पांच अप्रैल को प. बंगाल के आसनसोल से लाैटा था। 8 अप्रैल को उसकी स्क्रीनिंग की गई। स्वाब लेकर जांच के लिए एमजीएम जमशेदुर भेजा गया। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया।
पीएमसीएच में किया गया आइसोलेट
युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद धनबाद जिला प्रशासन जोखिम लेने के मूड में नहीं है। युवक की मां समेत चार महिलाओं को पीएमसीएच में लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
मृतक के परिजनों ने छुपाई ट्रैवल हिस्ट्री
बोकारो के साड़म गांव के कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले वृद्ध और उसके परिजनों ने ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई थी। जांच में पता चला है कि जान गंवाने वाले वृद्ध के 45 वर्षीय भतीजा 49 लोगों के साथ यूपी के वाराणसी से गोमिया लाैटा। इस जानकारी के बाद प्रशासन एक-एक व्यक्तियों की तालश कर स्क्रीनिंग करने में जुट गया है। ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन को डर है कि कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल सकता है। जांच में अब तक चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इनमें एक की मृत्यु हो चुकी है। दूसरी तरफ पड़ोस के जिले गिरिडीह में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दो हो गई है। बेटे के बाद मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों के संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों के संक्रमण की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तेलो पहुंचा कोरोना वायरस
झारखंड में बोकारो कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक नाै पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें पांच तेलो गांव के हैं तो चार साड़म के। तेलो में बांग्लादेश के ढाका और उसके बाद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लाैटी महिला से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला। जबकि साड़म गांव में संक्रमण फैलने के माध्यम के बारे में अब तक दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा रहा है। क्योंकि संक्रमण से जान गंवाने वाले और उसके परिजनों ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई। अब जब मृतक के भाई और दो भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है तो ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में प्रशासन जुट गया है।
वाराणसी से लाैटे 49 की तलाश शुरू
बोकारो के साड़म के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगे प्रशासन के हाथ कुछ नई जानकारी मिली है। गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया 45 वर्षीय युवक 49 लोगों के साथ 30 मार्च को वाराणसी से गोमिया आया था। सीआइ ने बताया कि गोमिया प्रखंड के लालबांध के एक ठेकेदार ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले वृद्ध के भतीजे सहित 49 लोगों को 10 फरवरी को वाराणसी ठेका मजदूरी कराने ले गया था। वहां जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के तहत इनसे कार्य लिया जा रहा था। सभी लोग वाराणसी के हरहुआं में कंपनी के श्रमिक शेड में रहते थे। लॉकडाउन के बाद 30 मार्च को चंदौली से एक ट्रक में बैठकर सभी 49 लोग एक साथ गोमिया पहुंचे थे। ट्रक चालक इन्हें गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ पर ही छोड़कर चला गया था। इन मजदूरों में से 20 लोग चंद्रपुरा, तेनुघाट एवं पेटरवार में अपने घर चले गए। वहीं 29 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन गोमिया सीएचसी में जांच कराने के बाद छोड़ दिया था। अब एसपी ने वाराणसी से लौटे श्रमिकों की तलाश कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।
अब कोरोना जांच में आएगी तेजी
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आइसीएमआर) से अनुमति मिलने के बाद धनबाद के पीएमसीएच में कोरोना जांच शुरू हो गई है। यहां पर झारखंड के नाै जिलों से प्राप्त मरीजों के सैंपल की जांच होगी। पीएमसीएच में धनबाद के साथ ही बोकारो, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा और जामताड़ा जिलों से प्राप्त सैंपल की जांच होगी। अब तक रिम्स रांची और एमजीएम जमशेदपुर में कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच किए जा रहे थे। पीएमसीएच प्रबंधन ने सोमवार की देर रात कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट जारी की। पहले लॉट में पांच संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट थी। सभी नेगेविट थे। धनबाद में जांच शुरू हो जाने के बाद अब तेजी से संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच होगी।


