Publish Date:Wed, 18/March2020
-
चिकित्सक ने कोरोना वायरस के शक होने के आधार पर उसे पटना रेफर कर दिया
-
पीड़ित ने कहा- उसने अपने प्रिसक्रिप्शन पर कोरोना जांच कराने की बात लिख मुझे बाहर कर दिया
R24News : नौबतपुर के एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना की एक संदिग्ध मरीज मिली। नौबतपुर निवासी एक व्यवसाई की पुत्री अपने पति संग जर्मनी में रहती है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर मचे बबाल के बाद वह भी तीन दिन पूर्व जर्मनी से अपने मायके नौबतपुर आई थी।आने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ,सर्दी,बुखार और शरीर में ऐंठन जैसी शिकायत हुई।
तबियत खराब होने पर वह स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंची। जहां चिकित्सक ने कोरोना वायरस के शक होने के आधार पर उसे पटना रेफर कर दिया। इसके बाद क्लिनिक में हड़कंप मच गया। इधर, संदिग्ध मरीज ने कहा कि स्थानीय चिकित्सक ने जैसे ही जर्मनी में रहने की बात सुनी, वह मुझे चैंबर से बाहर निकाल दिया। उसने मेरी पूरी तरह से जांच भी नहीं की। उसने अपने प्रिसक्रिप्शन पर कोरोना जांच कराने की बात लिख मुझे बाहर कर दिया। इसकी सूचना आसपास के लोगों को भी हो गई और आसपास अफरातफरी की स्थिति हाे गई। स्थानीय प्रशासन से लेकर पुलिस तक मेरे घर तक पहुंच गई। इस स्थिति के बाद काफी हतोत्साहित हूं। पीड़िता ने बुधवार को कोरोना से संबंधित जांच कराने की बात कही।


