Publish Date:Mon, 13/April 2020
R24News : धनबाद ।पासपोर्ट-वीजा जब्त होने और वीजा नियमों के तरत धनबाद पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बाद इंडोनेशियाई तब्लीगियों के होश ठिकाने आ गए हैं। अब न तो क्वारंटाइन सेंटर में मनपसंद भोजन के लिए हंगामा कर रहे हैं और न ही ओछी हरकत। अब वे माफी मांंग रहे हैं। PMCH के चिकित्सकों से क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकालने का अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि पीएमसीएच के चिकित्सकों का कहना है कि सब कुछ नियमों के अनुसार होगा। क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 10 इंडोनेशियाई नागरिकों का दोबारा सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही क्वारंटाइन सेंटर से पुलिस की अनुमति के बाद छुट्टी दी जाएगी। क्योंकि सबपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पीएमसीएच में कर रहे थे परेशान
बता दें कि पिछले दिनों इन सभी इंडोनेशियाई नागरिकों को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां पर सभी नागरिक अस्पताल की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। अस्पताल के खाने को फेंक दे रहे थे और बिरयानी की मांग कर रहे थे। कभी नर्स तो कभी कर्मचारी से दुर्व्यवहार कर रहे थे। यही कारण था कि पीएमसीएच प्रबंधन ने इन सभी इंडोनेशियाई नागरिक को आईएसएम के क्वारंटाइन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। यहां भी हंगामा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने वार्ड में छापेमारी की। मोबाइल फोन जब्त किया गया।
FIR दर्ज की गई।
दोबारा जांच के बाद ही अनुमति
पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा ने बताया कि इन सभी इंडोनेशियाई नागरिकों का दोबारा सैंपल लिया जाएगा। एक-दो दिन में सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तभी इन लोगों को छुट्टी दी जाएगी। इधर बताया जाता है कि इन सभी पर केस हुआ है तो इन्हें पुलिस को हवाले किया जाएगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
धनबाद में नहीं है एक भी पॉजिटिव
धनबाद में अभी तक इसमें कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में और कड़ाई शुरू कर दी है। बाहर से आकर रहने वाले लोगों को खोजा जा रहा है और उनकी स्क्रीनिंग करके सैंपल लिया जा रहा है।
इंडोनेशियाई नागरिकों का दोबारा सैंपल लिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाएगी। हालांकि सभी अभी करंट टाइम अवधि में हैं। अब हरकत नहीं कर रहे हैं।
-डॉ. यूके ओझा, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन, पीएमसीएच।


