Publish Date:Thu, 19/March2020
-
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस याेजना पर काम करने का निर्देश दिए, अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरु करने को कहा
-
स्मार्ट सिटी, विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय और इससे जुड़ी आवासीय कॉलोनी की जलापूर्ति हटिया डैम से की जाएगी
R24News : रांची/ गुमला के लाेगाें के विराेध के बाद चार साल पहले हवा हवाई हाे चुकी नागफेनी गांव से रांची पानी लाने की याेजना पर अब दाेबारा काम हाेगा। नए पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 85 किलाेमीटर दूर साउथ काेयल नदी से पंप के द्वारा पानी लाने की इस याेजना पर काम करने का निर्देश पेयजल सचिव काे दिया है। कहा है भविष्य में स्मार्ट सिटी, विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय और इससे जुड़ी आवासीय कॉलोनी की जलापूर्ति हटिया डैम से ही होनी है इसलिए जल संसाधन विभाग के सचिव और अभियंता के साथ बैठक कर जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें, ताकि इस योजना को अगले वित्तीय वर्ष में जमीन पर उतारा जा सके।
रांची से 85 किलाेमीटर दूर गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत नागफेनी गांव है। यहां साउथ कोयल नदी बहती है। बरसात में इस नदी में पानी बढ़ जाती है। इस पानी काे ही पंप कर पाइपलाइन से रांची के हटिया डैम में लाने की याेजना है। चार साल पहले जब चंद्रप्रकाश चाैधरी पेयजल मंत्री और सुधीर प्रसाद सचिव थे तब यह प्रयास शुरू किया गया। दाे साै कराेड़ खर्च करने का निर्णय हुअा, अभियंता प्रमुख ने रिपाेर्ट भी दी पर याेजना फाइलाें में दब गई।
हटिया डैम में लगातार घट रहा पानी
हटिया डैम के किनारे रिंग राेड अाैर अन्य निर्माण हाेने से डैम में अाने वाला बरसाती पानी अब बहुत कम पहुंच पाता है। इसलिए इस डैम में लगातार पानी की कमी हाेती जा रही है। डैम का कैचमेंट एरिया कर्रा, बेड़ो और लापुंग तीन प्रखंड तक फैला था पर कैचमेंट एरिया के सिकुड़ने व जल स्राेताें की कमी से पानी का स्तर बारिश के बावजूद कम हाेता जा रहा है।
पहली बार रांची में इतने दूर से पानी लाने की कवायद
काफी प्रयासाें के बावजूद पेयजल विभाग अभी तक रांची शहर में पाइपलाइन बिछाने का काम नहीं कर सका है, रांची शहर में पाइपलाइन बिछाने का काम अपने समय से लगभग तीन साल पीछे चल रहा है, पर विभाग अब यह पहला प्रयाेग करेगा कि गुमला से रांची तक पाइपलाइन बिछा कर पानी लाने की पहल हाेगी।


