पटना, बिहार की प्रमुख सहकारी संस्थाओं में भी अब आधी आबादी का दौर आ गया। ममता सिंह बिहार की प्रमुख सहकारी संस्थाओं में पहली महिला अध्यक्ष बनीं। वे बहुराज्यीय सहकारी भूमि विकास बैंक की अध्यक्ष चुनी गईं। आम सभा में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से ममता सिंह को अध्यक्ष चुने जाने का अनुमोदन किया। निर्वाचन प्रक्रिया इस साल जून में ही पूरी कर ली गई थी, लेकिन अध्यक्ष अनुमोदित करने की परंपरा अब तक आमसभा के दौरान ही होती रही है।
बैंक मुख्यालय भवन में नए बने तपेश्वर सिंह सभागार में बुधवार को आयोजित आमसभा का उद्घाटन सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद गिरिधारी यादव, विधायक मदनमोहन झा, हरिनारायण चौधरी, जीतेंद्र कुमार, अजीत सिंह, झारखंड के पूर्व मंत्री कमलेश सिंह, विशाल सिंह एवं विनय कुमार शाही मौजूद थे।
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno