Publish Date:Sun, 25/May 2020
R24News : धनबाद। सिटी सेंटर-बरवाअड्डा रोड पर रविवार की शाम सिंफर गेट के पास लहरिया कट बाइक चला रहा युवक कार से टकरा गया। टक्कर के बाद युवक काफी दूर तक सड़क पर घसीटाते हुए एक दुकान में घुस गया। इस घटना में युवक का दाहिना पैर टूट गया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर काफी भीड़ जमा हो गई। जख्मी युवक का नाम सुमित कुमार है। युवक हीरापुर का रहने वाला बताया जाता है। वहीं घटना की चपेट में एक टाइगर मोबाइल जवान भी आने से बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सिटी सेंटर से धैया की ओर काफी तेज गति से जा रहा था। युवक अपनी ब्लू रंग की बाइक यामाहा सीबीजी (जेएच10 बीआर 5121) से सिंफर गेट के पास पहुंचा। तभी एक कार दाहिने की तरफ दूसरी लेन में जा रही थी। तभी तेज गति से आ रहा बाइक सवार असंतुलित होकर कार में जोरदार धक्का मार दी। जिससे कार का इंडिकेटर टूट गया। इसके बाद बाइक चालक रगड़ता हुआ सिंफर गेट के बगल में स्थित चाय दुकान में जा घुसा।
इसी दौरान बगल में खड़े टाइगर मोबाइल के जवान भी बाल-बाल बच गया। इसके बाद सड़क के दोनों तरफ लोग जमा हो गए। इससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, टाइगर जवान में भी बताया युवक काफी तेजी से लहरिया कट स्टाइल में बाइक चला रहा था। जिसके कारण उसका बाइक पर से नियंत्रण अचानक खत्म हो गया और वह कार से जा टक्कराया। हालांकि, इस घटना में कार सवार को किसी तरफ को चोट नहीं आई है।
पोल से टकराने से बचा युवक : युवक पोल से टकराने से मात्र आधी फीट की दूरी से बच गया। कार से टक्कर के बाद युवक दो पोल के बीच से होते हुए दुकान में जा घुसा। दोनों पोल की दूरी मात्र तीन फीट के आसपास ही थी। घटना के बाद से युवक काफी डरा हुआ था। उसका दाहिना पैर टूट गया है। उसने फोन करके अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।