R24News : 25 मार्च, 2020 से लॉकडाउन के बाद एक जून से देश के अनलॉक होने के साथ ही धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य होने की उम्मीदें परवान चढ़ रही हैं। घरों में कैद हुई जिंदगियां खुली हवा में सांस लेने लगी हैं। मगर इन सबके बीच रेलवे ने जो आदेश जारी किए हैं वह उससे साफ है कि अभी स्थिति सामान्य होने वाली नहीं है। कोरोना का रोना अभी चलता रहेगा। रेलवे ने सितंबर तक रनिंग कर्मचारियों के रिफ्रेशर कोर्स ऑनलाइन चलाने का आदेश दिया है। यानी रेलवे के जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सितंबर तक नहीं खुलेंगे। वहां होनेवाली पढ़ाई ऑनलाइन होगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक मैन पावर प्लानिंग अजय झा ने सभी जोन को पत्र भी जारी कर दिया है।
राज्यों की परिस्थिति पर जोनल रेलवे लेंगे पैटर्न का निर्णय
कोरोना संक्रमण की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने रनिंग कर्मचारियों के रिफ्रेशर कोर्स को 100 फीसद ऑब्जेक्टिव आधारित करने का आग्रह रेलवे बोर्ड से किया था। मामले की समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने राज्यों की परिस्थिति के मुताबिक निर्णय लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दे दिया है।
30 फीसद सब्जेक्टिव और 70 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव पैटर्न में बदलाव संभव
रेलवे के रनिंग कर्मचारियों के लिए आयोजित होने वाले रिफ्रेशर कोर्स में 30 फीसद सब्जेक्टिव और 70 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में इसमें बदलाव संभव है। हालांकि इसका निर्णय जोनल रेलवे ही लेंगे।
भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल को प्रशासन ने किया है टेक ओवर
धनबाद में रेलवे के भूली जोनल ट्रेंनिंग स्कूल को जिला प्रशासन ने टेकओवर कर लिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर ट्रेनिंग स्कूल को फिलहाल आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। अगले आदेश तक यहां रेलवे की तमाम गतिविधियां बंद रहेगी।