Publish Date:Wed, 04/March2020
R24News : UPDATE ओरमांझी स्तिथ बिरसा जैविक उद्यान चिड़ियाघर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला पर्यटक अकेले चिड़ियाघर आया था, टिकट लेकर अंदर घुसते ही टिकट फाड़ दिया था। घटना के बाद टिकट घर को उद्यान प्रशासन ने दो घंटे तक बंद कर पर्यटकों का प्रवेश बंद रखा था। मृतक के परिजन, चिड़ियाघर पहुंचे , युवक बुटी के खिजर टोला निवासी 30 वर्षीय वशिम वक्रम है। वशिम गैरेज में काम करता था, पत्नी से तलाक के बाद से टेंसन में रहता था।


