Publish Date:Mon, 23/March2020
-
पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों को घर भेजा और दुकानें बंद कराई
-
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई भी करेगी
R24News : भागलपुर। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का सोमवार सुबह भागलपुर में असर नहीं दिखा। स्थानीय लोग सामान्य दिनों की तरह सड़क पर निकले और दुकानें खुली हुई थी। पुलिस प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला सड़कों पर उतरा।

पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों को घर भेजा और दुकानें बंद कराई। एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आरके झा समेत सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने इलाकों में अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया।
पुलिस की ओर से पूरे शहर में मार्किंग भी की जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश है, जिसका अनुपालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई भी करेगी।


