रांची । Jharkhand Election 2019 पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके प्रदेश राजद ने शेष दो जगहों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंगलवार को कर दी। चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से गत लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके सुभाष यादव कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी होंगे। इसी तरह, दो दिन पहले झाविमो छोड़ राजद का दामन थामने वाले खालीद खलील को राजद ने बरकट्ठा का प्रत्याशी बनाया है।
बताते चलें कि इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा राजद ने हुसैनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व विधायक सत्यानंद भोक्ता को चतरा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को देवघर, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उतारा है। इससे इतर, विजय कुमार राम छतरपुर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।