नई दिल्ली, इस बार का फेस्टिव सीजन स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें 75 नए स्मार्टफोन मॉडल्स भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। लीडिंग स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Vivo, Oppo, Realme अपने नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने वाले हैं। जहां एक तरफ भारत में आर्थिक मंदी की बात कही जा रही है, वहीं भारत का स्मार्टफोन बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। जुलाई से लेकर सितंबर के बीच भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इस दौरान भारत में 42.6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स शिप किए गए हैं। इस फेस्टिव सीजन में यह आंकड़ा 45 मिलियन से ज्यादा हो सकता है।
स्मार्टफोन बाजार पर नजर रखने वाली रिसर्च कंपनियों IDC, Counterpoint के डाटा को देखें तो पिछले दो महीनों में भारत के स्मार्टफोन बाजार में तेजी देखी गई है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल-दर-साल 8 से 10 फीसद की वृद्धि देखी जा सकती है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूजर्स ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं। बड़े शहरों में जहां ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से स्मार्टफोन्स बेचे जा रहे हैं, वहीं टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से स्मार्टफोन्स बिक रहे हैं।