Publish Date:Sun, 21/June 2020
R24News : हावड़ा से ग्वालियर जानेवाली चंबल एक्सप्रेस अब आगरा कैंट तक जाएगी। रेलवे ने मार्च में ही इसे मंजूरी दे दी थी। पर एक फेरा लगाने के बाद ही लॉकडाउन हो गया और इस वजह से ट्रेन नहीं चल सकी। अब नियमित ट्रेनों के पटरी पर उतरते ही इस ट्रेन का हावड़ा से आगरा कैंट तक चलना शुरू हो जाएगा। रेलवे ने परिचालन के दिन और टाइम टेबल पहले ही निर्धारित कर दिया है। हावड़ा और धनबाद में दोनों ओर से आगमन और प्रस्थान का समय पहले जैसा ही रहेगा। हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार और आगरा कैंट से हर गुरुवार को ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से पहले से चलने वाली हावड़ा-मथुरा और हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस प्रभावित नहीं होगी।
20975 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस
हावड़ा – मंगलवार शाम 5.45
धनबाद – मंगलवार रात 10.17
आगरा कैंट – बुधवार शाम 7.15
20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
आगरा कैंट – गुरुवार तड़के 5.15
धनबाद – गुरुवार-शुक्रवार देर रात 2.30
हावड़ा – शुक्रवार सुबह 6.50
धनबाद से गोड्डा को सीधी ट्रेन, दुमका के लिए नया विकल्प : संताल जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन चलेगी और दुमका तक पहुंचने को एक और विकल्प मिल जाएगा। रेलवे ने रांची से भागलपुर जानेवाली ट्रेन को गोड्डा तक चलाने की योजना बनाई है। साथ ही रांची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी को दुमका तक एक्सटेंशन देने पर भी सहमति बन गई है। दुमका के लिए धनबाद और आसपास से पहले से रांची-दुमका इंटरसिटी चल रही है। अब देवघर इंटरसिटी के विस्तार से यात्रियों की मुश्किल आसान होगी। गोड्डा तक पहुंचने के लिए सीधी रेलसेवा नहीं है। देवघर या आसपास से सड़क मार्ग से ही पहुंचना पड़ता है।
रांची-हावड़ा इंटरसिटी के फेरे घटाकर कोलकाता तक चलाने की योजना : डीसी लाइन बंद होने से बंद हुई दो ट्रेनें अब तक पटरी पर नहीं लौटी हैं। इनमें एक हावड़ा-रांची इंटरसिटी और दूसरी रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रस्ताव में दोनों ट्रेनें शामिल हैं। नये टाइम टेबल में इन ट्रेनों के पटरी लौटने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि रांची से हावड़ा के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंटरसिटी को अब रांची से कोलकाता के बीच चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। तीन दिन के बजाय इसे साप्ताहिक ट्रेन बनाकर चलाने की योजना है। रांची से गुरुवार व कोलकाता से शुक्रवार को चलाने की अनुमति मांगी गई है।
नये टाइम टेबल में इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
-
हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का राउरकेला तक विस्तार
-
रांची-आरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का सप्ताह में तीन दिन परिचालन
-
रांची-वाराणसी इंटरसिटी का देहरादून तक विस्तार
-
रांची-आरा इंटरसिटी का बक्सर तक विस्तार
-
रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को वाया गोमो के बजाय टोरी होकर परिचालन