Publish Date:Thu, 14/May 2020
R24News : धनबाद। एक सप्ताह पूर्व हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकिरा जीटी रोड के निकट बजरंग स्टोन क्रेसर में डकैती की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में रियाज उर्फ राजू अंसारी व कपिलदेव ठाकुर शामिल हैं। ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि छ: मई को क्रेसर में डकैती हुई थी। घटना को लेकर बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम संदेह के आधार पर कपिलदेव ठाकुर को पकड़कर थाना लाई। उसके निशानदेही पर रियाज को भी गांव से उठाया। पूछताछ के दौरान पहले दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया, परंतु बाद में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। दोनों ने इस घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं। पुलिस उन सब की तलाश में जुटी है। हालांकि, इस कांड में लूटी गई संपत्ति बरामद नहीं हो पाई है। कपिलदेव के खिलाफ हरिहरपुर थाना में पूर्व से भी लूट का मामला दर्ज है।
मालूम हो कि छ: मई की रात तकरीबन सात-आठ नकाबपोश अपराधियों ने हरिहरपुर सतकिरा स्थित बजरंग स्टोन क्रेसर में लूटपाट की थी। इस दौरान हथियार के बल पर अपराधियों ने क्रेसर मैनेजर समेत सात कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया था। लूटपाट के दौरान क्रेसर मैनेजर कामता प्रसाद, राजकुमार तिवारी गोपाल खटीक संजय दुबे का मोबाइल छीन लिया था। लूटपाट के दौरान अपराधी क्रेसर से एक लाख 13 हजार नगद, लैपटॉप, वजन मशीन, हाइवा से सबंधित कुछ कागजात अपने साथ ले गए थे। घटना की शिकायत पर हरिहरपुर पुलिस के अलावा ग्रामीण एसपी अमित रेणु भी मौके पर पहुंचे थे। पूरे मामले की छानबीन की थी।


