Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : ऑस्कर विनिंग फ़िल्म पैरासाइट ने इस साल रिकॉर्ड बनाया। ऑस्कर अवॉर्ड में पहली बार हुआ, जब किसी विदेशी फ़िल्म को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया। इससे पहले विदेशी फ़िल्में सिर्फ फॉरेन कैटेगरी में ही अवॉर्ड जीत सकी थी। ऑस्कर की घोषणा होने के बाद से ही भारतीय दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। अब यह इंतज़ार खत्म होने वाला है। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर यह 27 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।
इंडिनय एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘पैरासाइट’ हिंदी में भी उपलब्ध होगी। ‘पैरासाइट’ को Bong Joon Ho ने लिखा भी है और निर्देशित भी किया है। इस फ़िल्म में समाज के क्लास डिविजन को दिखाया गया है। दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब परिवार खुद को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार के जुगाड़ लगाता है। एक अमीर परिवार और एक गरीब परिवार में कितना अंतर है?
and the oscar goes to… pic.twitter.com/KjNwneA5lB
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 18, 2020