धनबाद, जेएनएन। मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार को पहली बार धनबाद दाैरे पर आ रहे हैं। उनके दाैरे की तैयारी पूरी हो गई है। वे शहर के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित समारोह में 6306.162 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 4676.324 लाख रुपये की 806 योजनाओं का उद्घाटन एवं 1629.838 लाख रुपये की 43 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
143.094 लाख की लागत से 23 स्वास्थ्य उपकेंद्र का जीर्णोद्धार। 2371.06 लाख की लागत से 3 स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण, विद्युतीकरण, जलापूर्ति, पहुंच पथ तथा एक प्रखंड सह अंचल भवन का निर्माण। नगर निगम की 443.00 लाख की 19 योजना, 395.00 लाख से एक 2×5 एमवीए क्षमता ऊर्जा उपकेंद्र का निर्माण, 123.47 लाख से तीन कब्रिस्तान घेराबंदी एवं एक जाहिर स्थान घेराबंदी, 69.70 लाख से 2 वनरक्षी आवास, एक हस्तशिल्प उत्पादन सह प्रशिक्षण भवन, 150 लाख से हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत 100 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, 750 लाख की लागत से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत 500 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, 193.50 लाख से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत 129 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस का संचालन, 37.50 लाख की लागत से मैथन पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र उद्घाटन किया जाएगा।