Publish Date:Thu, 21/May 2020
R24News : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि पिछले ढाई घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने सेकंड क्लास पैसेंजर ट्रेन के लिए बुकिंग करवाई है। इनमें से कई लोग वो हैं जो अपने घरों को वापस जाना चाहता हैं। रेल मंत्री ने बताया कि इनमें ऐसे भी कई लोग शामिल हैं जो काम के लिए शहरों में वापस लौटना चाहते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है। बता दें कि 1 जून से पैसेंजर ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं।
In the last two&half hours, over 4 lakh tickets have been booked for second class passenger trains which start from June 1. So many people want to go home. Also, there are so many people who want to return to work in cities which is a very good sign: Railway Minister Piyush Goyal
— ANI (@ANI) May 21, 2020