Publish Date:Sat, 04/April 2020
R24News : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद रेलवे 15 अप्रैल से सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि रेलवे की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सभी रेलवे सुरक्षाकर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वे 15 अप्रैल से अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए तैयार हो जाएं।हालांकि रेलवे, ट्रेनों का परिचालन सरकार से हरी झंडी के बाद ही शुरू करेगी, जिन्होंने इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन किया है।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in के मुताबिक लॉकडाउन के बाद रेल सेवाओं से दोबारा शुरू होने के बारे में रेलवे ने कोई योजना जारी नहीं की है। सभी संबंधितों को इस बारे में किसी भी आगे के फैसले के बारे में विधिवत सूचित किया जाएगा।
Certain media reports have come on a post lockdown "restoration plan" with train details,frequency etc. It is to clarify…
Posted by Ministry of Railways, Government of India on Saturday, April 4, 2020