Publish Date:Wed, 13/May 2020
R24News : धनबाद। सीबीआइ ने बीसीसीएल की ईस्ट बसुरिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क भूतेश्वर प्रसाद साव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। साव पीएफ रिफंड के मामले में सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मचारी द्वारका मंडल से 3 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। इसी दाैरान सीबीआइ की टीम ने छापा मार गिरफ्तार कर लिया।
द्वारिका मंडल लाइन मैन के पद पर कार्यरत थे। इसी साल 31 मार्च को सेवानिवृत हुए। पीएफ रिफंड की राशि भुगतान के सिलसिले में क्लर्क द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। रिश्वत की मांग की जा रही थी। अंततः 3 हजार रुपये पर समझौता हुआ। मंडल बुधवार की सुबह रिश्वत की राशि भुगतान कर रहा था इसी दाैरान सीबीआइ ने छापा मार रंगे हाथ पीएफ क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। मंडल ने सीबीआइ को शिकायत की थी। इसी के बाद सीबीआइ ने कार्रवाई की।
सीबीआई ने बुधवार सुबह बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया के ईस्ट बसुरिया कोलियरी में छापामारी कर भूतेश्वर प्रसाद साव को पकड़ने के बाद कार्यालय और उनके घर की तलाशी ली।


