Publish Date:Thu, 18/June 2020
R24News : पूर्व रेलवे के बाद अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी नियमित पैसेंजर ट्रेनों का चलाने की संभावना पर विराम लगा दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 जून तक सभी ईएमयू, मेमू, डेमू समेत सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखने का निर्णय लिया है। यानी अब इस महीने के बाद ही पैसेंजर ट्रेनों के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की संभावना है। दरअसल, सोमवार को मुंबई लोकल ट्रेनें पटरी पर लौट गई हैं। इसे लेकर संभावना जताई जा रही थी कि दूसरे जोन भी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति देंगे। पर फिलहाल इसकी संभावना खत्म हो गई है।
धनबाद आनेवाली ट्रेनें
-
धनबाद – झारग्राम मेमू
-
धनबाद – विष्णुपुर मेमू
ईसीआर की नियमित ट्रेनें भी अभी नहीं : पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) ने भी फिलहाल स्पेशल को छोड़कर नियमित ट्रेनों को चलाने से इनकार कर दिया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि फिलहाल दूसरी ट्रेनें चलाने की कोई योजना नहीं है। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश के बाद ही दूसरी ट्रेन चलाने संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।
पूर्व रेलवे ने भी उम्मीदों पर लगाया विराम : इधर, धनबाद से खुलने वाली दो-तीन लंबी दूरी की ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो अन्य सारी ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्व रेलवे से ही आती हैं। अब चाहे मुंबई मेल हो या देश के दूसरे हिस्से तक जानेवाली अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें। सोमवार से मुंबई लोकल के पटरी पर लौटने के साथ ही यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि जल्द ही दूसरी ट्रेनें भी चलने लगेंगी। पर मंगलवार को पूर्व रेलवे ने उम्मीदों पर विराम लगा दिया।
पूर्व रेलवे ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों को छोड़ अन्य ट्रेनें चलाने की कोई योजना नहीं है। लंबी दूरी के साथ-साथ उपनगरीय ट्रेनें भी फिलहाल नहीं चलेंगी। इसके साथ ही धनबाद से मुंबई, पटना सहित देश के अन्य हिस्सों में यात्रा के प्लान बना रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि धनबाद से पटना के लिए गंगादामोदर एक्सप्रेस व मुंबई जाने के लिए हावड़ा-मुंबई मेल को चलाने की मांग की जा रही थी।
अभी इन्हीं ट्रेनों के भरोसे होगी यात्रा
-
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी
-
हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर एक्सप्रेस
-
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
-
कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस