Publish Date:Thu, 26/March2020
R24News : Apple CEO टिम कुक ने पिछले दिनों ट्वीट करके मेडिकल कर्मियों के लिए मास्क कमिशन करने के बारे में जानकारी दी थी। टिम कुक ने अब एक नए वीडियो ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस के बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका और यूरोप में 1 करोड़ मास्क बांटने का दावा किया है। टिम कुक ने अपने वीडियो ट्वीट में कहा कि हमारी ऑपरेशन टीम सरकार के साथ मिलकर मास्क के सप्लाई चेन को बनाए रख रही है। हमने 10 मिलियन यानि की एक करोड़ से ज्यादा मास्क अमेरिका और यूरोप के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में बांटे हैं। टिम कुक ने 1 मिनट 6 सेकेंड के वीडियो में इस कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ रहे मेडिकल कर्मियों का शुक्रिया भी अदा किया है।
Proud to share we’ve been able to source 10M masks for the US and millions more for the hardest hit regions in Europe. Our ops teams are helping to find and purchase masks from our supply chain in coordination with governments around the world. pic.twitter.com/uTsA6eA5ks
— Tim Cook (@tim_cook) March 25, 2020