रांची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है। जस्टिस एके गुप्ता की अदालत ने उनकी अग्र्रिम जमानत को मंजूर कर लिया है। अमिताभ चौधरी के खिलाफ 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र से ईवीएम लाने के दौरान हंगामा करने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। पूर्व में इस मामले में निचली अदालत ने अमिताभ चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
यह है मामला
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अनगड़ा की तत्कालीन बीडीओ दीपमाला ने 17 अप्रैल 2014 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि कुछ खराब ईवीएम को खेलगांव में रखा गया था। जेवीएम के प्रत्याशी अमिताभ चौधरी व अमित महतो समेत अन्य लोग हंगामा कर रहे थे। उपायुक्त के आदेश पर वह वहां पहुंची। जहां उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया। वाहन में रखी ईवीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।