Muzaffarpur Election 2020: मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी की बेटी अंकिता चौधरी ने कहा है कि जब तक पिताजी स्वस्थ नहीं हो जाते मुझे अपनी जिम्मेवारी सौंपी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जब तक वे ठीक नहीं होते वह उनका नेतृत्व करेंगी। अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अंकिता ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा जनता की सेवा की। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उनका साथ देगी।
पिता ने विधायक रहते विकास का जो काम किया, वह सर्वविदित है। अभी क्या हाल है यह सभी देख रहे हैं। शहर एवं शहर से सटे पंचायत जलजमाव की पीड़ा से अब तक मुक्त नहीं हो पाए हैं। सड़कें टूटी हुईं हैं। पीने का पानी नहीं मिल रहा। कागजों पर विकास हो रहा है। उनके पिता बीमार हैं और विरोधी उनपर गलत आरोप लगा रहे हैं। क्षेत्र की जनता मंत्री से हिसाब मांग रही है। लेकिन उनके पास जवाब नहीं है। इसलिए लोगों ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि एनडीए नेताओं को अपनी हार दिखने लगी है इसलिए उनके चेहरे का रंग बदल गया है। वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तक के भाषण में जोश नहीं। इससे साफ है बिहार परिवर्तन को तैयार बैठा है।