CIMFR Recruitment 2020: Central Institute of Mining and Fuel Research (CIMFR) सेंट्रल इंस्ट्टीयूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (Central Institute of Mining and Fuel Research,CIMFR) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत प्रोजेक्ट असिस्टेंट (Project Assistant) और प्रोजेक्ट एसोसिएट (Project Associate- I) के पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके तहत कुल 76 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से CSIR -CIMFR भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें। उस आवेदन की एक हार्ड कॉपी भरें जिसमें व्यक्ति को विज्ञापन संख्या का उल्लेख करना चाहिए और तिथि उम्मीदवार का नाम चेक करें।
वैकेंसी डिटेल्स
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 50 पोस्ट
प्रोजक्ट एसोसिएट 1- 26 पोस्ट
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
प्रोजक्ट असिस्टेंट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ साइंस/ केमिस्ट्री/ऑनर्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए।
प्रोजक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जुलॉजी, अप्लाइज जुलॉजी, केमिस्ट्री, अप्लाइड केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 35 साल की उम्र होनी चाहिए।