Publish Date:Mon, 09/March2020
R24News : धनबाद । कोल इंडिया प्रबंधन ने देश के पांच शहरों में स्थित अपने रीजनल सेल्स ऑफिस को बंद करे का निर्णय लिया है। ये रीजनल सेल्स ऑफिस चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना व लखनऊ में स्थित हैं। बंदी करने के बाबत कोल इंडिया के डायरेक्टर (मोर्केटिंग) एसएन तिवारी ने आदेश जारी किया है। यह आदेश छह मार्च को जारी किया गया।
चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना व लखनऊ स्थित रिजनल सेल्स मैनेजरों को आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक ऑफिस बंद कर दें। सेल्स ऑफिस का जिम्मा कमांड एरिया में अपने-अपने स्तर से कोल कंपनियों को दिया गया था। मुख्य रूप से जिस कंपनी का जिस क्षेत्र में कोयला का अधिक सप्लाई होता था वहां कार्यालय का संचालन किया जाता था। बीसीसीएल, एसईसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल कंपनी व कोल इंडिया के अधिकारी कर्मचारी यहां पदस्थापित थे।
सभी कंपनी को वापस होंगे कर्मी : कोल इंडिया प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यहां पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों में वापस कर दिया जाएगा। वैसे इस आदेश के बाद कई अधिकारियों को झटका भी लगा है, जो महानगरों में रहकर कई सुविधा ले रहे थे। इन ऑफिसों में तैनात करीब 60 अधिकारी-कर्मचारी वापस होंगे।
तीन करोड़ का होगा बचत : सेल्स ऑफिस बंद होने से कोल इंडिया को करीब तीन करोड़ का बचत होगी। पांच जगह कार्यालय के संचालन से उसका रखरखाव से लेकर कर्मियों को मिलने आवास भत्ता, ऑफिस का भाड़ा आदि की भी बचत होगी।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर देश के पांच बड़े शहरों में चल रहे रिजनल सेल्स ऑफिस को 31 से बंद किया जा रहा है। किराए पर चल रहे कार्यालयों का भी बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
-एसएन तिवारी, कोल इंडिया सेल्स व मार्केटिंग निदेशक


