Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में लोग खुद को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी कोरोना से बचने के लिए खुद को सेल्फ कॉरन्टाइन में डाल लिया है, जिससे वो दूसरे के संपर्क आने से बचे और उन्हें भी कोई दिक्कत हो तो दूसरे लोग उनसे बच सके। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर कई स्टार्स का नाम शामिल है। जानते हैं उन स्टार्स के बारे में… जिन्होंने खुद को कैद कर लिया।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर के जरिए बताया है कि वो कॉरन्टाइन हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बीएमसी की ओर से हाथ पर लगाई गई स्टाम्प को भी पोस्ट किया है। दरअसल, बीएमसी कॉरन्टाइन करने वाले लोगों के हाथ पर स्टाम्प लगा रही है। ऐसे में अमिताभ बच्चन कुछ दिनों सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। बता दें कि अमिताभ अभी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे थे, जो अभी बंद है।
T 3473 – Stamping started on hands with voter ink, in Mumbai .. keep safe , be cautious , remain isolated if detected .. pic.twitter.com/t71b5ehZ2H
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2020