Publish Date:Sat, 21/March2020
R24News : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इंडस्ट्री में एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जानी जाती हैं। वह हर छोटे बड़े मुद्दों पर अपनी राय देती नजर आती हैं। रवीना टंडन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच रवीना टंडन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ट्रेन की अपनी सीट को साफ करती हुईं भी नजर आ रही हैं।
रवीना टंडन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में वह मास्क पहनकर ट्रेन की बर्थ को साफ करते नजर आ रही हैं। दरअसल, इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरल की वजह से रह कोई डरा हुआ है। ऐसे में हर कोई अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहा है। इसी क्रम में रवीना टंडन ने भी सफर के दौरान अपनी सीट को साफ किया। बता दें कि रवीना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेन चलने से पहले केबिन को गीले वाइप्स और सेनिटाइजर से कीटाणुरहित कर रही हूं, जिससे हम कंफर्टेबल हो सकें। सॉरी से सुरक्षित रहना अच्छा है। बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और कृपया अपने आप को और अपने आस-पास के लोगों की सावधानी और सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।’ रवीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
रवीना ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स सोशल मीडिया पर फैंस को खुद को सेफ रखने के तरीके बता रहे हैं। वहीं शाहरुख खान ने भी एक वीडियो शेयर कर फैंस से अपनी बात कही। शाहरुख ने वीडियो में कहा, ‘नमस्कार, मैं सभी से अपील करता हूं कि वह पब्लिक प्लेस से दूर रहें और अगर जरूरी ना हो तो ट्रेन और बसों के सफर से बचें। आने वाले 10 से 15 दिन बहुत-बहुत कठिनाई भरे हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए जनता और सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। तो मैं फिर से अपील करता हूं कि पैनिक ना करें और किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करें।’


