Publish Date:Thu, 19/March2020
R24News : अभिनेता-राजनीतिज्ञ नुसरत जहां ने विश्व स्वास्थ्य संगठन या डब्ल्यूएचओ के ‘सेफ हैंड चैलेंज’ में भाग लिया, जो कि महामारी कोरोवायरस वायरस से निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के तहत शुरू की गई एक पहल है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कल रात इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप शेयर की, इसमें उन्हें अपने हाथों को धोते हुए देखा जा सकता है।
डब्लूएचओ और दुनिया भर के डॉक्टरों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोते रहने की सलाह दी है। जहां कुछ लोगों ने जागरूकता फैलाने के लिए उनका धन्यवाद किया। वहीं नुसरत जहां को हाथ धोते समय पानी बर्बाद करने के कारण आलोचना का भी सामना करना पड़ा।
30 वर्षीय नुसरत जहां वीडियो में कहती हैं, ‘कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना चाहिए। हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और COVID-19 को रोकने के लिए हर घंटे अपने हाथ धोने चाहिए। और याद रखें कि पानी बर्बाद न हो।’ वीडियो में नुसरत को अपने हाथों को धोते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसी बीच नल चल रहा है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से 11 लाख से अधिक बार देखा गया और सैकड़ों कमेंट्स मिले हैं। वहीं कई लोगों ने चुनौती के दौरान पानी बर्बाद करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की नेता नुसरत जहां को ट्रोल भी किया।
एक ने लिखा, ‘कृपया नल को बंद करें… आप अनावश्यक रूप से पानी बर्बाद कर रही हैं।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘आपको अपने हाथों को रगड़ते समय नल को बंद कर देना चाहिए था।’ एक अन्य ने कहा, ‘इससे पानी की बचत होगी। अच्छा संदेश है लेकिन पानी बर्बाद किए बिना इसे बनाया जा सकता है।’
कुछ ने नल को कलाई से बंद नहीं करने और सीधे तौलिये से हाथ पोछने के बारे में डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर भी नुसरत जहां की आलोचना की।


