Publish Date:Mon, 16/March2020
R24News : धनबाद । झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के तहत कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) की कक्षाएं भी अगले आदेश तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस के रोक-थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय में सभी तरह के सेमिनार और कार्यशाला को रोक देने का निर्णय लिया गया है।कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को BBMKU कार्यालय में कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई। सत्र को सयमबद्ध रखने के लिए कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय को बंद नहीं करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि राज्य सरकार से निर्देश जारी होने तक विवि और कॉलेज खुले रहेंगे। हालांकि बाद में झारखंड सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया। कॉलेज प्राचार्य को कहा गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर कक्षाओं में सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से जारी गाइडलाइंस फॉलो करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. एलबी सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह, कंट्रोलर डॉ. एसके सिंह, पीके राय कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा, आरएस मोर कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह समेत सभी कॉलेजों के प्रचार्य, डीन और पीजी हेड मौजूद थे।


