Publish Date:Tue, 24/March2020
R24News : बोकारो । जबसे कोरोना संकट खड़ा हुआ है इसको लेकर अफवाह भी खूब उड़ रही है। अनपढ़ तो अनपढ़ ज्ञानी लोग भी तरह-तरह से ज्ञान दे रहे हैं। इससे हर कोई सहमा हुआ है। एक अफवाह यह भी है कि अखबार पढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है। सर्दी-जुकाम वाले को भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज समझकर परेशान किया जा रहा है। इन अफवाहों के बीच बोकारो जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा है कि कोरोना को लेकर अल्पज्ञानी लोगों में अफवाह फैली हुई है। लोग किसी भी सर्दी-जुकाम वाले मरीज को कोरोना का संदेहास्पद मरीज बता रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अखबार पढ़ने से संक्रमण नहीं हो सकता। इस संबंध में जो अफवाह फैलायी जा रही है, वो बेबुनियाद है। इसी प्रकार मांस-मछली खाने को लेकर भी कई तरह की अफवाह है। मांस पकाकर खाने से कोरोना का संक्रमण नहीं होगा।
बोकारो के पहले संदिग्ध का सैंपल भेजा गया रांची
बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती जिले के पहले संदिग्ध मरीज का ब्लड सैंपल सोमवार को जांच के लिए रांची भेजा गया। मंगलवार शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि रिपोर्ट आने पर ही उसकी स्थिति स्पष्ट होगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग जिले में लगभग 700 लोगों की निगरानी कर रहा है।


