ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद, तमाम देश सतर्कता बरत रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इसके मद्देनजर एल्कोहॉल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि इस महीने की शुरूआत में ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था जिसके बाद सभी देशों में बेचैनी बढ़ गई है। ज्यादातर मुल्कों ने ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कुछ और देशों में भी नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।