Publish Date:Sat, 2/May 2020
R24News : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत टीम के सीनियर खिलाड़ी MS Dhoni को अपना मेंटोर मानते हैं। रिषभ पंत हमेशा धौनी की मदद लेते रहते हैं और धौनी भी इस युवा खिलाड़ी से अपना अनुभव शेयर करने में पीछे नहीं रहते, लेकिन अब रिषभ ने कहा है कि वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान धौनी युवा खिलाड़ियों को अपने ही अंदाज में मदद करते हैं। रिषभ ने कहा कि वो किसी भी समस्या का पूरा समाधान नहीं बताते और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं कि वो उसका समाधान खुद ही खोजें।

रिषभ पंत की जब भारतीय टीम में एंट्री हुई थी तब वो महेंद्र सिंह धौनी के सबसे बड़े उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते थे जब तक कि केएल राहुल सिमित ओवर के प्रारूप में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर नहीं उभरे थे। राहुल के इस रोल के बाद अब रिषभ अंतिम ग्यारह में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। रिषभ पंत ने कहा कि धौनी मैदान के अंदर और बाहर हर जगह मेरे लिए मेंटोर के जैसे हैं। मैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हूं, लेकिन वो मुझे कभी भी उस समस्या का पूरा समाधान नहीं बताएंगे। रिषभ पंत ने ये बाते इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अपनी आइपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से बात करते हुए बताई।
रिषभ पंद ने कहा कि मैं पूरी तरह से धौनी पर निर्भर नहीं हूं। वो मुझे सिर्फ हिंट देते हैं और उससे मददे लेकर मैं अपनी समस्या का समाधान करता हूं। वो मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर में से एक हैं हालांकि ऐसा जल्दी हो नहीं पाता है। अगर माही भाई क्रीज पर हैं तो आपको ऐसा लगता है जैसे हर समस्या का समाधान है। उनके दिमाग में कुछ ना कुछ योजना होती है और आपको सिर्फ उसे फॉलो करने की जरूरत होती है।
आपको बता दें कि धौनी काफी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं और आइपीएल के जरिए उनकी वापसी की सभी प्रतिक्षा कर रहे थे, लेकिन कोविड 19 महामारी की वजह से ये लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं भारतीय टीम के सीनियर स्पिरन हरभजन सिंह का मानना है कि धौनी अपना आखिरी मैच देश के लिए खेल चुके हैं।


