आगरा के सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही है। चमक-धमक देखकर पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे कि ये प्राइवेट स्कूल है या सरकारी। चमचमाता फर्श, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग, पीने के पानी की सुविधा, दूर से ही दिखाई देता साफ-सुथरा शौचालय, बैठने के लिए अच्छी कुर्सी…और भी बहुत कुछ। ये अलग बात है कि कोरोना काल में बच्चे अपने स्कूलों की यह सुंदर तस्वीर देखने से फिलहाल वंचित हैं।
आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। शासन के आदेश पर मूल सुविधाओं के साथ-साथ तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, फर्नीचर, कक्षाओं में पंखे, रसोईघर, फर्श पर टाइल्स आदि कराए जा रहे हैं। जिले में कुल 2745 परिषदीय विद्यालय हैं। सितंबर अंत तक इनमें से 1747 विद्यालयों का कायाकल्प हो गया था।
बदल रही छवि
एक समय ऐसा था, जब सरकारी विद्यालय का नाम जेहन में आने के साथ ही उसकी एक खराब छवि मस्तिष्क में उभर आती थी। टूटे दरवाजे, उबड़-खाबड़ मैदान, कहीं पानी हुआ तो कहीं कूड़े के ढेर, बच्चों के लिए बैठने को कुर्सी-मेज तो दूर, फर्श तक नहीं, टूटी छत, बदहाल शौचालय, और बहुत सी अव्यवस्थाएं। इन्हें देखकर लगता था कि बच्चे यहां पढ़ने आएंगे या बीमार होने लेकिन समय के साथ अब इनकी छवि बदल रही है। अब सरकारी विद्यालयों की सुंदर और स्वच्छ छवि उभरकर सामने आ रही है। पहले ये स्थिति थी कि स्कूलों की दशा देकर अभिभावक अपने बच्चों को यहां भेजने में अपने कदम पीछे खींच लेते थे। माना जाता था कि मजबूरी में ही अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजते थे। मगर, अब ऐसा नहीं है। अधिकांश सरकारी विद्यालयों की तस्वीर बदल चुकी है। इन्हें देखकर अभिभावक भी चौंक जाएंगे।
बिचपुरी ब्लाक आगे
आपरेशन कायाकल्प के तहत सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प करने में बिचपुरी ब्लाक जिले में सबसे आगे हैं। यहां 97 में से 91 सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है। हालांकि जगनेर ब्लाक इस दौड़ में सबसे पीछे है। यहां 161 सरकारी विद्यालयों में से सिर्फ 26 का ही कायाकल्प हो सका है। जिले के अन्य ब्लाकों में तेजी से काम चल रहा है।
ब्लाक कुल कितने विद्यालय कितनों का कायाकल्प
अछनेरा 160 135
अकोला 107 77
बाह 207 173
बिचपुरी 97 91
बरौली अहीर 215 137
एत्मादपुर 211 138
फतेहाबाद 283 120
फतेहपुर सीकरी 171 136
जैतपुर कला 194 153
जगनेर 161 26
खंदौली 176 122
खेरागढ़ 153 60
पिनाहट 194 114
सैंया 173 124
शमशाबाद 243 141
Thanks.
We are a gaggle of volunteers and starting a brand new scheme in our community. Wilford Mcdougall