R24 News
R24 News भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई टी20 सीरीज में चोटिल होने की वजह से विलियमसन नहीं खेल पाए थे।
चयनकर्ता गाविन लार्सन ने टीम चयन के बाद कहा, हम हामिश को टीम में वापस देखकर काफी खुश हैं वो भी एक ऐसा बड़ी सीरीज के लिए जो भारत के खिलाफ खेली जानी है। हम सभी जानते हैं कि उनके पास तेज रफ्तार और बाउंस है लेकिन जिस चालाकी के साथ वो गेंदबाजी में बदलाव करते है वो उनको टी20 का एक शानदार गेंदबाज बनाता है।
भारत के खिलाफ चुनी गई इस टीम में पहले टीम मैच के लिए कॉलिन डि ग्रांडहोम को शामिल किया गया है जबकि टॉम ब्रूस को आखिरी के दो मुकाबलों के लिए टीम में चुना गया है। वह डि ग्रांडहोम की जगह भारत के खिलाफ चौथा और पांचवां टी20 मुकाबला खेलेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 जनवरी को होगा, तीसरा मैच 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाना है। चौथा मुकाबला 31 जनवरी को वेलिंग्टन में जबकि आखिरी मैच 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की संभावित टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), हामिश हेननेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डि ग्रांडहोम, (पहले से तीसरे मैच के लिए) मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्गेलैन, डेरेल मिचेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर, मिचेल सैंटनर, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढी, टिम साउथी।
Posted By: Abhenav mishra R24news