धनबाद, । Jharkhand Assembly Election 2019 के मद्देनजर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने टिकट के दावेदारों से आवेदन के साथ पांच-पांच हजार रुपये वसूल पार्टी की किरकिरी करा दी है। धनबाद जिले में छह विधानसभा सीट हैं। इन सीटों के लिए कुल 40 लोगों ने दावेदारी की है। इन सबसे जिलाध्यक्ष ने पांच-पांच हजार रुपये लिए। कुल दो लाख रुपये की वसूली हुई। इसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। जिलाध्यक्ष के साथ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा एवं शंकर प्रजापति को शोकॉज किया गया है।
कांग्रेस के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी बनने के लिए कुल 40 आवेदन आए हैं। आवेदन करने वाले कुछ आवेदकों ने इसके एवज में पांच-पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। इनमें से कुछ आवेदक ऐसे भी हैं जो रुपयों की वजह से आवेदन नहीं कर पाए। इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा एवं शंकर प्रजापति को शोकॉज किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो ने पत्र भेजकर कहा है कि धनबाद जिला में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अभ्यर्थियों से पांच-पांच हजार रुपये आवेदन के साथ लिए गए। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसी भी पत्र में अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ शुल्क प्रदेश या जिला में जमा लेने का कोई निर्देश नहीं दिया है।