रांची, Jharkhand Assembly Election 2019 – विधानसभा चुनाव में सी विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी लिए विशेष निर्देश दिए हैं। सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य को इसके लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया है। चुनावी सभा, प्रचार-प्रसार व मतदान के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले आते हैं, जिसे सी विजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा, जिससे आम लोग आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जो प्रशिक्षण कर्मियों को दिया गया है, उनमें प्रथम चरण का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिया गया था। प्रशिक्षण देने का दायित्व बिजनेस एनालिस्ट अमित कुमार, श्रेयसी को दिया गया है। अब तक 12 स्कूलों में अलग अलग लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। छठ बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजी लायी जाएगी। दरअसल सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्ट फोन की आवश्यकता होती है।