नई दिल्ली। एक विलेन में एक-दूसरे से टकराने के बाद रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर आमने-सामने हैं, मगर इस बार हालात अलग हैं। एक विलेन में साइको-किलर बने रितेश देशमुख मरजावां में 3 फुट के ख़तरनाक बौने बन गये हैं। फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें जारी की गयी हैं, जिनमें दोनों कलाकार एक-दूसरे को चैलेंज करते दिख रहे हैं।
मरजावां को मिलाप ज़वेरी ने निर्देशित किया है। इस रोमांटिक-थ्रिलर में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत और तारा सुतारिया मुख्य किरदारों में हैं। सबसे पहले रितेश और सिद्धार्थ के फ़र्स्ट लुक जारी किये गये हैं, जिससे पता चलता है कि फ़िल्म की कहानी में रोमांस के साथ-साथ रितेश और सिद्धार्थ के बीच जानलेवा टक्कर भी दिखायी जाएगी। पोस्टर शेयर करने के साथ दोनों कलाकार एक-दूसरे के लिए डायलॉगबाज़ी भी कर रहे हैं। रितेश ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- तू हीरो है। मैं ज़ीरो हूं। लेकिन बंदूक कितनी भी बड़ी हो, जान लेने वाली गोली छोटी ही होती है।